(1) Basic Knowledge Of Computer
(2) Learn Operating Systems
(3) Learn UNIX/LINUX
(4) Code In C Language Sikhe
(5) HTML Language And CSS Sikhe
(6) Learn Programming Languages
(7) Learn Networking Concept
(8) Learn Cryptography And Reverse Engineering
(9) Hacking Ke Baare Me Jaane Aur Experiments Kare
(10) Hackers Ke Liye Final & Best Tips
(1) Basic Knowledge Of Computer---
- जहा Programming Languages and Codings का यूज़ होता है वहा हैकिंग करना पॉसिबल है सो अब आप समझ सकते हो की कहा कहा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का यूज़ होता है। आज कंप्यूटर, मोबाइल जैसे डिवाइस में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का यूज़ होता है। और सब से ज़्यादा यूज़ कंप्यूटर में होता है। सो हैकिंग सिखने का 1st step यही है की आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी तो होनी ही चाहिए।
- आज मोस्ट ऑफ़ सभी लोगो को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होती है पर कुछ लोग ऐसे भी होते है जो किसी कारणसर कंप्यूटर का knowledge gain नहीं कर पाए। सो मेरे ऐसे दोस्तों से में कहना चाहुगा की आप सब से पहले एक कंप्यूटर खरीद लीजिये या फिर अपने किसी दोस्त के कंप्यूटर पर Basic Knowledge सीखना शरू कर दीजिये। जैसे की कंप्यूटर में क्या क्या Features Available होते है, कंप्यूटर में कोनसी Operating system use हो रही है. कंप्यूटर की बेसिक जानकारी को आप यूट्यूब वीडियो से भी प्राप्त कर सकते है।
(2) Learn Operating Systems
- Basic Knowledge Gain कर लेने के बाद कंप्यूटर में यूज़ होने वाली सभी तरह की operating systems को समझना ज़रूरी है। जैसे मोबाइल में Android Operating System का यूज़ करते है वैसे ही कंप्यूटर में Windows, Apple Mac या Linux जैसी operating system का यूज़ होता है। ऑपरेटिंग सिस्टम को सिखने के लिए आप Online Book Buy कर के पढ़ सकते है |
- बहुत से लोग पूछते है की Mobile Hacker Kaise Bane ! सो मोबाइल हैकिंग के लिए मोबाइल में यूज़ होने वाली ऑपरेटिंग सिस्टम को स्टडी करना होगा। Most Of Mobiles में Android OS यूज़ हो रही है सो आप एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को लर्न कर सकते है। ऑपरेटिंग सिस्टम्स को बुक्स से सीखना चाहते है तो Operating system Concept book आपके लिए बेस्ट है।