Basically hackers तीन प्रकार के होते हैं. Black Hat, White Hat, और Gray Hat हैकर. हम इन तीनों के बारे में निचे विस्तार से जानेंगे. इसके अलावा भी कई types होते हैं, उनके बारे में भी हम जानेंगे.
Basically hackers तीन प्रकार के होते हैं1-Whith Hat Hacker 2- Black Hacker 3- Grey Hat Hacker
White Hat Hacker
White Hat Hacker को हम ethical hacker के नाम से भी जानते हैं. ये लोग किसी भी computer या फिर network का access उसके owner के इजाजत के बगैर नही लेता है. मतलब ये लोग black hat hacker के बिलकुल विपरीत काम करता है.
बड़े बड़े companies और organizations अपने डाटा को secure रखने के लिए white hat hacker को रखते हैं. ये उनके system या फिर network की गलती को पता लगते रहता है, जिनकी वजह से उनका डाटा hack हो सकता है, फिर उसे ठीक कर देता है. ताकि black hat hacker उसे hack नही कर पाए.
कम्पनी इन्हें खुद काम पर रखता है और पैसे देता है ताकि वो उनके company को हैकिंग जैसी समश्याओं से बचा पाए. कम्पनी इन्हें खुद कहता है की आप मेरे डाटा को आक्सेस करो और पता लगाओ की इसमें कोई security समश्या तो नही.
कुछ companies जैसे की Facebook, Microsoft, Google अपने पास white hat hackers को रखता है. ताकि उनकी security को कोई खतरा नही हो.
Black Hat Hacker
“Black hat” term को western movie से लिया गया है. जिसमे एक बुरा आदमी black कलर का टोपी पाहन हुआ होता है. और अच्छे लड़के के सर पर white hat होते हैं. इन्हें हम cracker के नाम से भी जानते हैं.
कोई Black hat hacker अपनी व्यक्तिगत लाफ के लिए किसी computer या फिर network में चुपके से access gain कर लेता है. फिर वहाँ से सारा डाटा चुरा लेता है और बाद में उसके owner से वे लोग इसके बदले पैसे मांगते हैं.
इस तरह के hacker पैसे के लिए कुछ भी कर सकता है. यह बड़ी बड़ी company पर भी attack कर देता है और उनसे करोड़ों रुपये लेते हैं. ये लोग अपने आप को पूरी तरह से छुपा कर रखते हैं.
ये लोग बहुत ज्यादा चालक और शातिर होते हैं. इनके बारे में पता लगाना बड़े बड़े साइबर department को भी मुश्किल हो जाता है.
उदाहरण के लिए ये लोग पहले हमारे computer में किसी तरह से attack करेंगे फिर वो हमारे computer से कई प्रकार की निजी जानकारी जैसे passwords, credit card details, corporate data को हमसे चोरी कर लेते हैं और फिर हमारे computer से delete भी कर देते हैं. फिर इन्ही डाटा को वापिस लेने के लिए हमसे पैसे मंगाते हैं.
Grey Hat Hackers
जैसा की इसके नाम से प्रतीत हो रहा है की इसमें थोडा सा black hat की खूबी और थोड़ी सी white hat hacker की खूबी होती है. इस तरह के हैकर पूरी तरह से अपराधी भी नही होते हैं और न ही पूरी तरह से मासूम होते हैं |
.इन hackers को शारारती hacker भी कहा जाता है. ये लोग किसी के बिना permission को उसके system या फिर network में access ले लेते हैं लेकिन इनका इरादा गलत नही होता है. ये लोग सिर्फ मजे के लिए ये सब करते हैं और आपका नाम ऊँचा करने के लिए ये सब करते हैं.
ये लोग किसी आर्गेनाईजेशन के बिना इजाजत के उसके system या फिर उसके network को अपने control में तो कर लेते हैं. लेकिन उनका मकसद वहाँ से डाटा चुराना नही होता है. ये लोग सिर्फ टेस्टिंग और मजे के लिए ये सब करते हैं. फिर भी ये गलत ही माना जाता है, क्योकि ऐसे hacker बिना आर्गेनाईजेशन के permission के उनपर attack करते हैं.
ये लोग पहले security weakness का पता लगते हैं और फिर किसी system या फिर network पर हमला करते हैं. हमला करने के बाद ये लोग वहां पर किसी डाटा को नुकसान नही पहुंचाता है और न ही डाटा चुराता है.
ऐसे hacker सामान्यतः हैकिंग के बाद अपना पहचान जरुर छोड़ देते हैं. अगर किसी system को hack किया तो वहां कुछ इस तरह का message show करता है “Hacked by xyz” इससे पता चलता है की ये लोग सिर्फ अपनी fame के लिए ही हैकिंग करते हैं.
Miscellaneous Hackers
ऊपर बताये गये हैकिंग टाइप को छोड़ कर अब hackers को उनके हैकिंग के प्रकार और हैक करने के तरीके के according बांटा गया है. तो चलिए इनके बारे में भी जान लेते हैं.
Red Hat Hackers
Red hat hacker में भी black और white hat दोनों का मिश्रण होता है. ये मुख्यतः government agencies, top secret information hubs और वे सभी चीजें जो sensitive जानकारी से सम्बन्धित होता है, को hack करके उसे प्राप्त करने के काम करता है. इन्टरनेट पर आज भी बहुत सारे ऐसे सीक्रेट्स छुपे हुए हैं, जिन्हें निकलना हमारे लिए बहुत कठिन है. ये लोग उसी का पता लगते रहते हैं.
Blue Hat Hackers
Blue hat hackers वो होते हैं, जिन्हें हैकिंग के बारे में जानकारी होती है, और ये किसी company के लिए काम नही करता है. मतलब ये लोग freelancing करके काम करते हैं. इन्हें network security, computer software, programming, से related सभी जानकारी होती है और ये लोग freelancing के द्वारा किसी company के network को सही करते हैं.
Elite Hackers
यह hackers community के बिच एक social status होता है, जिसका उपयोग ये लोग ये पता लगाने के लिए करते है की उनमे से कौन सबसे ज्यादा skilled हैं. जिनके पास exceptional skill मौजूद होते हैं, सिर्फ उन्ही लोगों को ये प्राप्त होता है.
Script Kiddle
Scipt kiddle के नाम से ही पता चल रहा होगा की ये इस फील्ड में बिलकुल non-expert होते हैं. ये लोग किसी network या फिर system को access करने के लिए pre-packaged automated tools का इस्तेमाल करते हैं, जो दुसरे लोगों के द्वारा बनाये गये होते हैं.
ये लोग किसी गाइड को पढ़कर या विडियो देखकर हैकिंग करने का प्रयास करते हैं, उन्हें इस फील्ड में ज्यादा idea नही होता है. इसलिए इन्हें kiddle (बच्चा) कहा जाता है.
Neophyte
एक Neophyte, “n00b” या newbie या फिर green hat hacker तीनों एक ही होते हैं. ये लोग वो लोग होते हैं जो हैकिंग या phreaking में बिलकुल नये होते हैं. इन्हें हैकिंग के बारे में almost कुछ भी जानकारी नही होती है. मलतब ये इस फील्ड में अभी entry ही करते हैं तो उन्हें ही हम neophyte कहते हैं.
Hacktivist
Hacktivist उन hackers को कहा जाता है जो social, ideological, religious या polical massage को फ़ैलाने का काम करते हैं. यह किसी nation के द्वारा भी दुसरे nation को target करने के लिए किया जाता है.